RBI MPC Meeting June 2023: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने गुरुवार को रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी न करने का फैसला लिया है. रेपो रेट 6.50% पर ही बरकरार रहेगी.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एमपीसी यानी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
RBI के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई दर 5.1% होने का अनुमान है, जो पहले लगाए गए 5.2 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है. वहीं, मौज़ूदा वित्त वर्ष के रियल GDP ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक दरों में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अप्रैल में हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग में रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया था जो कि 6.50 फीसदी पर बनी हुई है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग हर दो महीने में होती है.