RBI Annual Report: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एनुअल रिपोर्ट (Annual Report) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 500 रुपए के 91,110 नकली नोटों का पता चला. ये संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं 2022-23 में 2,000 रुपए के 9,806 नकली नोट मिले जो कि 28 फीसदी कम हैं. इस दौरान 100 रुपए के 78,699 नकली नोट और 200 रुपए के 27,258 नकली नोट भी पाए गए.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 2021-22 की तुलना में बीते वित्त वर्ष में 20 रुपये और 500 रुपये (नए डिजाइन) के डिनॉमिनेशन में पाए गए नकली नोटों में क्रमशः 8.4 फीसदी और 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दूसरी ओर 10 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये के नकली नोटों में क्रमशः 11.6 फीसदी, 14.7 फीसदी और 27.9 फीसदी की गिरावट हुई.
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2023-24 में सीबीडीसी पायलट का अन्य शहरों में भी विस्तार करेगी RBI