Raymond-Godrej Deal: FMCG की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने रेमंड के FMCG कारोबार को खरीदने का करार किया है. GCPL ने 2,825 करोड़ रुपए में रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (RCCL) का अधिग्रहण किया. गुरुवार को GCPL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुधीर सितीपती ने इस डील की जानकारी दी.
गोदरेज की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 10 मई 2023 तक ये डील पूरी हो जाएगी. बता दें कि इस डील के पूरा होते ही रेमंड कंज्यूमर के पार्क एवेन्यू (Park Avenue), कामसूत्र (Kamsutra) और KS स्पार्क जैसे ब्रांड गोदरेज के पास चले जायेंगे. फिलहाल, GCPL होम केयर, पर्सनल केयर और हेयर केयर जैसी कैटेगरी में काम करती है लेकिन इस डील के बाद सेक्सुअल वेलनेस और डिओड्रेंट कैटेगरी में भी गोदरेज की एंट्री हो जाएगी.