Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारतीय शेयर मार्केट के धुरंधर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है. सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को कारोबारी जगत में बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था. शेयर मार्केट में अपनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद राकेश ने भारत में हवाई यात्रा में निवेश का फैसला किया था. हाल ही में उन्होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ते हवाई सफर का वादा किया था. इस एयरलाइन में सबसे बड़ी शेयरधारक उनकी पत्नी रेखा हैं. मरने के बाद भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं.
उनके घर में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं. 2 बेटों और एक बेटी के पिता थे झुनझुनवाला.. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला (Nishtha Jhunjhunwala), बेटा आर्यमान झुनझुनवाला (Aryaman Jhunjhulwala), बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhunwala) हैं. राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. जिसके मालिक उनके परिवार सीधे तौर पर होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला गाड़ियों के भी काफी शौकीन थे. उनके पास एक से एक महंगी गाड़ियां थी. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडबल्यू शामिल थी. उनके पास Mercedes Maybach S-Class (कीमत करीब 2.79 करोड़ रुपये, Audi Q7 (कीमत करीब 1 करोड़ रुपये) और BMW X5 ( कीमत करीब 85 लाख रुपये) थी.