इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अब यूजर आईडी से अधिकतम टिकटों बुक करने की सीमा बढ़ा दी है. अब यूजर्स 12 की जगह 24 टिकट बुक (IRCTC Ticket Booking) कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि जिन यूजर के आधार कार्ड (Aadhaar Card) रेलवे की वेबसाइट/ ऐप से लिंक नहीं है वो यूजर्स अब एक महीने में 6 की जगह 12 टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं आधार से लिंक आई़डी पर यूजर्स एक महीने में 12 की जगह 24 टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Swine flu outbreak:कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू ने मचाया कहर, UP,केरल और राजस्थान में मौतों के बाद हड़कंप
इसके अलावा ट्रेन यात्रा को सुखद बनाने के लिए रेलवे लोगों की एक और नई सुविधा Destination Alert दे रहा है. इसकी मदद से रात में यात्रा करने वालों को काफी मदद मिलेगी. उनका डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही उनको अलर्ट (Railway Station Alert) मिल जाएगा.
इस सर्विस के तहत यूजर को उनके द्वारा सेट की गई डेस्टिनेशन यानी जिस स्टेशन पर उन्हें उतरना है, उससे 20 मिनट पहले मैसेज या कॉल आएगा. यह सुविधा केवल लंबी यात्रा की ट्रेनों के लिए है.
ये भी पढ़ें-ताजा ख़बर के लिए यहां क्लिक करें