PM Kisan FPO Scheme : केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Scheme) शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 15 लाख रुपये की वित्तीय मदद देगी और यह रकम 3 साल के अंदर दी जाएगी. इसके जरिए किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों या फर्टिलाइजर्स, दवाओं और बीज जैसी चीजें खरीदने में सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link : आधार से पैन को लिंक करने पर बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई लास्ट डेट
आइए जानते है कि कैसे करें इस स्कीम में अप्लाई -