Petrol Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है.लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 29 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 84.99 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.58 डॉलर प्रति बैरल है.
बात करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें तो देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price 29 July 2023: सोने हुआ सस्ता, चेक करें 10 ग्राम सोने और 1KG चांदी का भाव
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें.
वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है जिसके बारे में आप IOCL की वेबसाइट से पता कर सकते हैं.