Petrol Diesel Price Today: देश में गुरुवार यानी 27 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. लेकिन नई दिल्ली समेत मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं.
नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये और डीजल की 90.14 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपये और डीजल की कीमत 89.81 रुपये प्रति लीटर है.
गोरखपुर में आज पेट्रोल 96.88 रुपये और डीजल 90.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, प्रयागराज में पेट्रोल का दाम 97.27 रुपये और डीजल 90.46 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के पटना में पेट्रोल का भाव 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है जिसके बारे में आप IOCL की वेबसाइट से पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 26 July 2023: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, इन जगहों पर हुआ महंगा