Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने रोज की तरह सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है, लेकिन राहत की खबर है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. ताजा अपडेट के अनुसार, ब्रेंट क्रूड करीब आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 डॉलर प्रति बैरल और इतनी ही बढ़त के साथ डब्लूटीआई क्रूड 81.75 डॉलर प्रति बैरल है.
देश के चार बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
यहां भी क्लिक करें: RBI Guidelines: आरबीआई ने लोन अकाउंट्स पर पेनल्टी को लेकर किया बदलाव, बैंकों की मनमानी पर लगेगी रोक
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों पर नजर डालें, तो बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है.