देश में इन दिनों Petrol-Diesel की कीमतें आसमान पर हैं.इसी बीच रूस ने भारत को इंटरनेशनल मार्केट से 35 डॉलर प्रति बैरल के डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचने का ऑफर दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारत सरकार रूस के इस ऑफर पर गंभीरता से विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: देश को पसंद है Digital Transaction ,UPI से हुआ रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन,पार हुआ लाखों करोड़ का आंकड़ा
साथ ही रूस ने तेल बेचने के दौरान शिपिंग और बीमा खर्च की भी जिम्मेदारी खुद लेने का ऑफर दिया है. रूस के इस ऑफर का से तेल की आसमान छूती कीमतों को एक हद तक काबू किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने संसद में भी कुछ दिनों पहले कहा था कि भारत रूस से डिस्काउंट वाला कच्चे तेल खरीदने पर विचार कर रहा है.
रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने पर भारत को जबरदस्त फायदा होगा जो महंगे कच्चे तेल से परेशान है. हालांकि केंद्र रूस को कच्चे तेल खरीदने पर भुगतान का तरीका क्या हो इस पर विचार कर रही है. रुपया - रूबल व्यवस्था एक विकल्प है पर अंतिम फैसला जल्द लिए जाने की उम्मीद है.