Petrol-Diesel Price: शनिवार यानी 3 जून को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude oil) के दाम में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिला.
देश के चारों महानगरों में तेल के दाम जस के तस बने रहे. देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए लीटर और डीजल 89.62 रुपए लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.