अप्रैल के पहले दिन Petrol-Diesel की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. 1 अप्रैल को तेल के दाम स्थिर रहे. बता दें कि 22 मार्च से देश में Petrol-Diesel की कीमतें बढ़ना शुरु हुई थीं. कुल मिलाकर पिछले 10 दिनों के भीतर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 6 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: देश को पसंद है Digital Transaction ,UPI से हुआ रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन
कीमतों में बढ़ोतरी का आलम यह है कि देश के 11 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार पहुंच गई है. अगर देश के चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता की बात की जाय तो यहां पेट्रोल 111.35 रुपये में पेट्रोल के रेट तो 96.22 रुपये के भाव पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपये और डीजल की कीमत 97.52 प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.