Ramesh Agarwal died in Gurugram: रमेश अग्रवाल (OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता) की गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ द क्रेस्ट में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई.
CRPC की धारा 174 के तहत जांच की गई. एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया. डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव सौंप दिया गया.
घटना से कुछ ही रोज पहले रितेश की शादी हुई थी. ताज पैलेस होटल में गीतांश सूद के साथ रितेश ने वैवाहिक जीवन शुरू किया था. 30 साल के अरबपति कारोबारी रितेश ने शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन भी रखा था जिसमें सॉफ्टबैंक ग्रुप के CEO भी शामिल हुए थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस इवेंट में पहुंची थी.
ये भी देखें- 2023 तक 10 लाख से अधिक कमरे जोड़ेगा OYO !