Sam Altman Microsoft Joining Update: OpenAI के पूर्व को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं है. द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑल्टमैन को निकालने वाले बोर्ड मेंबर्स अगर पद छोड़ देते हैं तो ये दोनों कंपनी में वापिस आ सकते हैं.
गौरतलब है कि OpenAI से ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को निकाले जाने के बाद सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने कहा था कि ये दोनों माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे. उनके साथ ही कुछ कर्मचारी भी जॉइन करेंगे.
CNBC के साथ बातचीत में नडेला से सवाल किया गया कि क्या सैम ऑल्टमैन और OpenAI के 700 कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे? इस पर नडेला ने जवाब दिया- 'ये OpenAI बोर्ड, मैनेजमेंट और कर्मचारियों को चुनना है.'
उन्होंने आगे कहा कि मैं दोनों विकल्पों के लिए तैयार हूं. माइक्रोसॉफ्ट लगातार इनोवेशन करना चाहता है जिसके लिए उसने OpenAI के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनशरशिप की है.' वहीं ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की OpenAI के बोर्ड में सीट पर कहा कि ये साफ है कि गवर्नेंस में कुछ बदलाव होना चाहिए.
OpenAI से ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद वहां के कर्मचारियों ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से पद छोड़ने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर 700 में से 505 कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की धमकी दी है. इस्तीफे की धमकी देने वालों में बोर्ड मेंबर इल्या सुतस्केवर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती भी शामिल हैं.
बता दें कि ओपनएआई ने सोमवार को ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर को अंतरिम CEO बना दिया.
ये भी पढ़ें: अब इस कंपनी के साथ काम करेंगे OpenAI के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन, पूर्व प्रेसिडेंट ब्रॉकमैन भी रहेंगे साथ