OpenAI CEO Sam Altman: ChatGPT लॉन्च करने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इस हफ्ते भारत आने वाले हैं. सैम ऑल्टमैन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वे इस हफ्ते 6 देशों इजरायल, जॉर्डन, कतर, यूएई, दक्षिण कोरिया और भारत की यात्रा करेंगे.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 8 जून को सैम ऑल्टमैन यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि चैटजीपीटी की वजह से OpenAI पिछले एक साल से लोगों के बीच चर्चा में है. इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था.