OLA Electric: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को चार्जर के पैसे वापिस करेगी. बता दें कि इस फैसले के तहत ओला कस्टमर को 9 हजार से लेकर 19 हजार रु. तक का रिफंड मिल सकता है क्योंकि इसके चार्जर इसी रेंज में आते हैं. रिफंड की कुल राशि लगभग 130 करोड़ रु. है.
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक समेत 4 कंपनियों के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए अपने स्कूटर की कीमतें कम रखी थीं और चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे ले लिए.
CNBC की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई कि मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें ज्यादा रखने को लेकर जांच शुरू की थी. जांच के जवाब में ओला ने कहा है कि वह चार्जर की कीमत के रिफंड के लिए तैयार है. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के अलावा TVS मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी भी जांच के दायरे में हैं.