Ola Prime Plus Service: ऑनलाइन कैब सर्विस ऑफर करने वाली कंपनी ओला (OLA) ने एक नई सर्विस शुरू की है जिसके तहत ड्राइवर आपकी राइड कैंसल नहीं कर पायेंगे. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्विटर पर इस प्राइम प्लस (Prime Plus) सर्विस की जानकारी दी. भाविश ने ट्विटर पर लिखा कि प्राइम प्लस सर्विस में यूजर्स बेस्ट ड्राइवर और टॉप कार इस्तेमाल कर पायेंगे. इसके साथ ही सबसे ज़रूरी बात कि इस सर्विस में ड्राइवर आपकी बुकिंग कैंसल नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी बेंगलुरु में ही ये नई कैब सर्विस शुरू हुई है. यह अभी टेस्टिंग फेज में है.
भाविश अग्रवाल ने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे पता चलता है कि मौज़ूदा मिनी (Mini), प्राइम एसयूवी (Prime SUV) और प्राइम सिडान (Prime Sedan) कार के साथ ही अब प्राइम प्लस कैटेगरी भी एड की जाएगी. साथ ही प्राइम प्लस कैब से ट्रिप की कीमत मिनी और अन्य कैब के मुकाबले कम होगी.
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, बेंगलुरू में इमादिहल्ली (Immadihalli) में स्थित ग्रीन सिटी सुपरमार्केट से 12th मेन रोड में स्थित ARAKU कॉफी तक ओला प्राइम प्लस सेवा के माध्यम से कैब बुक करने के लिए 455 रु. देने पड़ेंगे. जबकि, इसी ट्रिप के लिए मिनी कैब बुक करने पर अभी ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ओला ऐप पर अभी मिनी कैब बुक करना सस्ता पड़ता है लेकिन प्राइम प्लस सर्विस के तहत इससे भी कम लागत पर कैब बुक कर सकेंगे.