अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई . देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल के सस्ता होने का असर घरेलू ऑयल कीमतों पर नहीं पड़ रहा है. हालांकि राजस्थान में पेट्रोल 66 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ है. महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 65 औक डीजल की 62 पैसे नीचे आई है. पंजाब और तेंलगाना में पेट्रोल-डीजल का रेट गिरा है. दूसरी ओर गुजरात में पेट्रोल 47 पैसे और डीजल 49 पैसे महंगा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है. केरल और झारखंड में भी पट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.उधर ग्लोबल मार्केट में शनिवार को क्रूड ऑयल के रेट 70 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. वहीं देश में कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आई है तो कई जगहों पर मामूली इजाफा हुआ है. इसकी वजह स्थानीय बताई जा रही है.
ये भी पढ़े:TCS में सामने आया नौकरी घोटाला, जॉब के बदले लिए 100 करोड़, 4 सीनियर अधिकारी हुए बर्खास्त
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर