NSE, BSE impose fines: लगातार दूसरी तिमाही में भी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) समेत पब्लिक सेक्टर की ऑयल व गैस कंपनियों पर जुर्माना लगाया है.
दरअसल, इन कंपनियों ने बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स जिसमें एक महिला भी शामिल होनी चाहिए, के बारे में जानकारी नहीं दी है. बता दें कि लिस्टिंग नियमों के तहत ये ज़रूरी है कि कंपनियां अपने इंडिपेंडेट डायरेक्टर्स, एग्जीक्युटिव और दूसरे डायरेक्टर्स के बारे में जानकारी दें. साथ ही उनके लिए बोर्ड में एक महिला डायरेक्टर होना भी अनिवार्य है.
स्टॉक एक्सचेंजों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड पर 5.42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
CNBC TV 18 के मुताबिक, इन कंपनियों ने शेयर बाज़ार को अलग- अलग फाइलिंग में अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सरकारी कंपनियों में डायरेक्टर्स की नियुक्ति सरकार के अधीन है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है.
बता दें कि पहली तिमाही में भी इन कंपनियों पर बोर्ड में शामिल डायरेक्टर्स के बारे में जानकारी नहीं मिलने की वजह से जुर्माना लगाया गया था. पहली तिमाही में ONGC पर 3.36 लाख रुपए, IOC पर 5.36 लाख रुपए, GAIL पर 2.71 लाख रुपए, HPCL और BPCL पर 3.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. इस बार इन सभी कंपनियों पर एकसमान 5,42,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: अब प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव