Twitter का इस्तेमाल करने पर अब कमर्शियल और सरकारी यूजर्स (commercial/government users) को जेब ढीली करनी होगी. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने ये ट्वीट किया है. एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.
ये भी देखें । Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान; सरकार ने दी चेतावनी
हालांकि, एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही इसके यूजर चार्ज की आशंका जताई जा रही थी जिस बाबत ट्वीट कर उन्होंने खुद ही स्थिति साफ कर दी. चर्चा ये भी है कि ट्विटर के मैनेजमेंट में भी जल्द बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क जल्द ही बड़े बदलावों की घोषणा भी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
इसी कड़ी में भारतीय मूल के मौजूदा ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल की विदाई भी तय मानी जा रही है. मालूम हो कि 25 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था.