अब आप अपने नॉर्मल फोन से बिना इंटरनेट सुविधा के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 मार्च को नॉर्मल फोन के लिए UPI सर्विस को लॉन्च किया.
यह सुविधा ऐसे आम लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की गई है जो बिना इंटरनेट वाला नॉर्मल फोन इस्तेमाल करते हैं. इस सुविधा को UPI123Pay नाम दिया गया है. इसके साथ ही डिजीसाथी नाम से डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की गई है.
RBI ने यह कदम भारत में करीब 40 करोड़ बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए उठाया है. अभी तक एक बड़ी आबादी UPI पेमेंट सिस्टम से थी. इससे पहले फोन से UPI पेमेंट करना संभव नहीं था.
फीचर फोन आधारित UPI सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर का फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. यूजर को 08045163666 पर कॉल करना होगा. कॉल पर ट्रांजेक्शन मोड सेलेक्ट करके UPI पिन डालकर पेमेंट किया जा सकेगा.