Insurance Premiums: भारत में इंश्योरेंस प्रीमियम इस साल 10 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine_Russia War) और अन्य मौसम संबंधी नुकसानों की वजह से इंटरनेशनल रिइंश्योरर (वह कंपनी जो इंश्योरेंस कंपनियों को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ऑफर करती है) ने अपने रेट 40-60 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. इस वजह से बिल्डिंग, लायबिलिटी, मरीन और मोटर कवर का प्रीमियम बढ़ सकता है.
बता दें कि, भारत में अगर आपके पास अपना वाहन है तो मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) होना ज़रूरी है. वित्त वर्ष 2023 में, जनरल इंश्योरेंस सेक्टर के कुल बिज़नेस में 81,292 करोड़ रु. केवल मोटर इंश्योरेंस के भुगतान से प्राप्त हुए.
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में जनरल इंश्योरर्स ने फायर इंश्योरेंस प्रीमियम में कुल 23,933 करोड़ रुपये, मरीन इंश्योरेंस प्रीमियम में 5,058 करोड़ रुपये, इंजीनियरिंग बीमा प्रीमियम में 4,281 करोड़ रुपये, एविएशन इंश्योरेंस प्रीमियम में 889 करोड़ रुपये और लायबिलिटी इंश्योरेंस प्रीमियम में 4,863 करोड़ रुपये का भुगतान किया.