RBI Credit Policy 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.50% ही रहेगी। आज सुबह 10 बजे आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अभी हमने नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रेपो रेट न बढ़ाने का फैसला केवल अप्रैल के लिए है। आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही गवर्नर शक्तिकांत दास ने दुनिया में चल रहे बैंकिंग क्राइसिस पर चिंता जताई और कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति (Inflation) का अनुमान 5.2% रखा गया है.
बता दें कि ये अनुमान लगाया जा रहा था कि आरबीआई रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ा सकता है. महंगाई को कम करने के लिए आरबीआई पिछले साल मई से रेपो रेट में इज़ाफा कर रही है. अब तक रेपो रेट में 250 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हो चुकी है.