Nirmala Sitharaman's Birthday: वित्त मंत्री मना रहीं अपना 64 वां जन्मदिन, जानिए उनकी प्रमुख उपलब्धियां

Updated : Aug 18, 2023 14:13
|
Editorji News Desk

FM Nirmala Sitharaman's 64th Birthday: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज 64 वां जन्मदिन है. 30 मई 2019 से देश की वित्त मंत्री के तौर पर वे देश की आर्थिक स्थिति और मुद्दों को बखूबी संभाल रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं, वित्त मंत्री के तौर पर उनकी प्रमुख उपलब्धियों और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स अमेंडमेंट बिल

वित्त मंत्री ने मॉनसून सत्र के अंतिम दिन केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश किया. लोकसभा ने उन संशोधनों को मंज़ूरी दे दी जिनमें ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग, कसीनो पर 28% टैक्स, सिनेप्लेक्स में होटलों पर 5% जीएसटी, एसयूवी पर 22% टैक्स सहित कई बदलाव शामिल थे. निर्मला सीतारमण ने संसद को यह भी बताया कि 50वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में रिकमेंड किए गए ऑनलाइन गेम पर 28% जीएसटी से मौजूदा स्तर पर रेवेन्यू भी बढ़ेगा.

फ्लैगशिप योजनायें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फ्लैगशिप योजनाओं को बढ़ावा देने और सपोर्ट करने के बारे में मुखर रही हैं. वित्त मंत्री ने पहले कहा है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएम स्वनिधि, अटल पेंशन योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम मुद्रा योजना, केसीसी, केसीसी पशुपालन और मत्स्यपालन पर फोकस करना चाहिए.

इनकम टैक्स स्लैब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करते हुए कामकाजी मध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की. उन्होंने नई टैक्स रिजीम के तहत छूट की सीमा 7 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. केंद्र ने अब नए इनकम टैक्स स्लैब को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया है.

पब्लिक सैक्टर बैंकों का विलय

वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सरकार ने 2020 में 10 पब्लिक सेक्टर के बैंकों को 4 बड़े बैंकों में विलय करने की घोषणा की. आरबीआई के एक रिसर्च पेपर में हाल ही में मेंशन किया गया है कि बैंकों के मर्जर से बैंकिंग सेक्टर की एफिशिएंसी में सुधार हुआ है.

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने भुवनेश्वर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से कहा कि वे नए जमाने के कॉन्सेप्ट और अकाउंटिंग व कंप्लायंस के क्षेत्रों से खुद को अपडेट रखें.

राजनीतिक जीवन से जुड़ी उपलब्धियां

निर्मला सीतारमण 2003 से 2005 के दौरान वो राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं. साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रही हैं. 3 सितंबर 2017 को उन्हें देश की रक्षा मंत्री का पद मिला जिसके साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेता और पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बनीं. 

ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें

Nirmala Sitharaman

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study