Nifty at record high: आज यानी बुधवार (28 जून) को निफ्टी (Nifty) ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है. इसने 18,900 के स्तर को पार कर लिया है. इससे पहले इसका हाई 18,887.60 था जो उसने 1 दिसंबर 2022 को बनाया था. साथ ही सेंसेक्स ने भी आज कारोबार के दौरान 63,800 के स्तर को पार कर लिया.
बता दें कि इससे पहले 22 जून को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. तब सेंसेक्स ने 63,601 का स्तर छुआ था.
निफ्टी मेटल (Nifty Metal), निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank), निफ्टी ऑटो (Nifty Auto), निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल और निफ्टी FMCG में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा 1.68% निफ्टी मेटल चढ़ा है. निफ्टी पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज है, जो 5% चढ़ा है.