वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF पर मिलने वाली ब्याज दरें अगले महीने तय की जाएगी. लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बार ब्याज दरों को बढ़ा सकती है. जिसका सीधा फायदा 24 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: जल्द बस से तय होगा दिल्ली से लंदन का सफर, जानें कितना होगा इसका किराया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक अगले महीने होने जा रही है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों पर फैसला किया जाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक मार्च में गुवाहाटी में होगी, जिसमें ब्याद दरों पर फैसला लिया जाएगा.
आपको बता दें कि फिलहाल EPF खातों पर 8.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. मार्च- 2021 में सीबीटी ने 2020-21 के लिए EPF जमा के लिए 8.5 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की थी. जिसे कि वित्त मंत्री द्वारा अक्टूबर 2021 में अनुमोदित किया गया था.