Commercial Cylinder Price: साल के पहले दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है. इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए कम होकर 1,755.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले ये सिलेंडर 1,757 रुपये में मिल रहा था. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद इसकी कीमत 1869 रुपए हो गई है.
मुंबई में ये 19 किलो वाला सिलेंडर 1.50 रुपए सस्ता हुआ है और दाम 1710 रु. से 1708.50 रुपए पर आ गए हैं. चेन्नई की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 4.5 रुपए तक कीमतें कम हुई हैं और सिलेंडर की कीमत 1929 रुपए से घटकर 1924.50 रुपए हो गई है.
हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार इसकी कीमतों में पिछले साल अगस्त में बदलाव हुआ था. दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए और कोलकाता में 929 रु. में मिल रहा है.
ये भी देखें: नए साल का तोहफा! इन छोटी बचत योजनाओं में अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न