मुंबई (Mumbai) में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मुंबई (Mumbai) में 500 वर्ग फीट के घर पर प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) नहीं देना होगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने 12 जनवरी को मुंबई (Mumbai) में 500 वर्ग फुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) माफ करने के राज्य सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें:Reliance गुजरात में करेगी लाखों करोड़ का निवेश, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी
1 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई नगरपालिका क्षेत्र की सीमा के अंदर आने वाले 500 वर्ग फुट तक की आवासीय इकाइयों पर प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax)को पूरी तरह से माफ करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नए साल के दिन इस फैसले का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक इससे 16.14 लाख आवासीय इकाइयों को फायदा होगा.
बता दें कि, इस फैसले से सरकार को 462 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. मुंबई नगर निगम को 417 करोड़ रुपये का नुकसान होगा जबकि शेष 45 करोड़ रुपये के घाटे को राज्य सरकार वहन करेगी.