The Most Profitable Company In India: हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपना सितंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित किया था. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रु. पहुंच गया. लेकिन क्या आपको पता है कि देश की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी का ताज देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस नहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सिर पर है. वित्त वर्ष 2022-23 में देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है.
भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल 50,232 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. वहीं, रिलायंस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. इस दौरान कंपनी ने 44,205 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.
SBI रिसर्च के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर HDFC बैंक रहा. इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 44,109 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया. वहीं, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने 39,106 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. बता दें के वैल्युएशन के हिसाब से टीसीएस (TCS), रिलायंस के बाद देश की दूसरी सबसे कंपनी है. लिस्ट में ओएनजीसी (ONGC) पांचवें नंबर पर है जिसने 38,829 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.
बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) छठे नंबर पर रही जिसने 36,397 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 31,897 करोड़ रु. और वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) ने 27,356 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. वहीं, इंफोसिस (Infosys) 9वें नंबर पर रही जिसका प्रॉफिट 23,268 करोड़ रुपये और आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd.) का 18,753 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ये आईपीओ जमकर करायेंगे कमाई, मामाअर्थ समेत ये कंपनियां हैं लिस्ट में