विमानन हवाई यातायात के आंकड़े सामने आ गए है फरवरी के महीने में घरेलू हवाई यातायात में वृद्धि दर्ज की गई है, जहाँ सालाना आधार पर यात्री संख्या में 4.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान लगभग 126.48 लाख यात्रियों ने हवाई उड़ान भरी है. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में एयर इंडिया की बाजार में हिस्सेदारी 12.2 प्रतिशत से बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गई है. वहीं, इंडिगो की बाजार में हिस्सेदारी में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जो 60.2 से 60.1 प्रतिशत तक पहुंची है.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया है, कि फरवरी के महीने में घरेलू हवाई यातायात में 126.48 लाख यात्रियों ने हवाई उड़ान भरी है , जो की पिछले साल के 120.69 लाख यात्रियों से ज्यादा है.
उड़ान में देरी के कारण लगभग 1,55,387 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिनकी सुविधा के लिए निर्देशित फ्लाइट्स वाहकों ने 222.11 लाख रुपये खर्च किए हैं.
डीजीसीए ने बताया कि फरवरी के महीने में फ्लाइट्स कैंसलेशन से 29,143 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिनके मुआवजे और सुविधाओं के लिए एयरलाइंस द्वारा 99.96 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
इसके अलावा, फरवरी माह में निर्धारित घरेलू एयरलाइनों से संबंधित 791 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसका मतलब है कि प्रति 10,000 यात्रियों पर लगभग 0.63 शिकायतें हैं.