MHADA Housing Lottery: जो लोग मुंबई में घर खरीदना चाहते हैं, उनका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है. सोमवार से म्हाडा यानी मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की लॉटरी के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 18 जुलाई को म्हाडा के मुंबई में तैयार 4083 घरों की लॉटरी जारी की जाएगी. 26 जून शाम 6 बजे तक इस लॉटरी के लिए एप्लीकेशन सबमिट की जा सकती हैं.
इस बार लॉटरी में अफोर्डेबल घरों के साथ ही लग्जरी घरों को भी शामिल किया गया है. लॉटरी के सबसे छोटे घर की कीमत 34 लाख रु. है जो कि विखरोली में स्थित है और सबसे महंगे घर की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. यह घर ताडदेव परिसर में स्थित है. वहीं, जुहू में स्थित घर की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.
लॉटरी में 4,083 घर शामिल हैं जिसमें से 2,790 घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 1,034 घर निम्न आय वर्ग (LIG), 139 घर मध्यम आय वर्ग (MIG) और 120 घर उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए हैं. बता दें कि म्हाडा ने इससे पहले 2019 में घरों की लॉटरी जारी की थी.