Meta Layoffs 2023: दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. इसी के चलते मेटा अब 10,000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल रही है. मेटा ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
इस राउंड की छंटनी में कंपनी के मार्केटिंग (Marketing), साइट सिक्योरटी (Site Security), प्रोग्राम मैनेजमेंट (Programme Management), एंटरप्राइज इंजीनियरिंग (Enterprise Engineering), कॉन्टेन्ट स्ट्रैटजी (Content Strategy) और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस (Corporate Communications) डिपार्टमेंट से लोगों को निकाला गया है. मेटा की इस छंटनी के बाद कंपनी में कर्मचारियों की संख्या उतनी हो जाएगी जितनी 2021 के मध्य में थी. बता दें कि कोरोना महामारी के समय कंपनी ने जबर्दस्त हायरिंग की थी जिसके बाद कर्मचारियों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी देखने को मिली.
बता दें कि इसी साल मार्च में मेटा ने घोषणा की थी कि अगले कुछ महीनों में दूसरे राउंड की छंटनी को पूरा किया जाएगा. अप्रैल में 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी.