Long Weekends in April 2023: अप्रैल महीना शुरू होने वाला है. महीने के शुरुआत में लॉन्ग हॉलिडे (Long Weekends in April) पड़ रहा है. लॉन्ग हॉलिडे (Upcoming holidays in April) के चलते बैंक बंद (BANK CLOSE) रहेंगे. अगर आपका का भी बैंक में कोई काम है तो उसे पहले ही निपटा लें. अप्रैल में 7, 8 और 9 को त्योहार और वीकेंड के चलते छुट्टियां पड़ रही हैं.
7 तारीख को गुड फ्राइडे (Good Friday) है. इस दिन देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी रहेगी. वहीं इसके बाद 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार और फिर 9 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.
UPI Payment: UPI से पेमेंट बिल्कुल फ्री, ग्राहकों को नहीं देना होगा 1.1% चार्ज...NPCI ने किया साफ
आइये जानते हैं अप्रैल में और कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक बंद
2 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड की छुट्टी
4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
9 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बिहू
15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
16 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-कद्र
21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गुड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
23 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
30 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड