RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले का असर ग्राहकों पर पड़ना शुरू हो गया है. बैंकों ने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ICICI Bank और पब्लिक सेक्टर के बैंक Bank Of Baroda ने लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.
ICICI Bank ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा करते हुए, 8.10 फीसदी का कर दिया है. वहीं Bank Of Baroda ने भी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर हुए, ब्याज दरों को 6.90 फीसदी का कर दिया है.
बता दें कि बेंचमार्क लेंडिंग रेट वह दर है, जिस पर रेपो रेट के हिसाब से, लोन पर इंट्रेस्ट रेट तय किया जाता है. वहीं रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट, रेपो रेट पर बैंक की ऑपरेशनल कॉस्ट को जोड़कर निर्धारित की जाती है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की और इसे 4 से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर दिया है.