Aadhar-PAN link: अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि सरकार अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन में आ गई है. गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने साफ कर दिया है कि अगर 30 जून से पहले आपने अपना आधार-पैन से लिंक (Aadhar pan linking last date) नहीं किया तो आपको भारी जुर्माना (aadhar pan linking fine) भरना पड़ेगा. बता दें कि जुर्माने की राशि फिलहाल 1000 रुपए है. इससे पहले सरकार का नियम था कि यदि आप 30 जून तक अपना आधार-पैन से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
Driving Licence घर बैठे करे रिन्यू, इन आसान STEPS को करें फॉलो