अगर आप LIC के पॉलिसी होल्डर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. LIC ने अपने IPO में पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्व कटेगिरी में रखा है. LIC के पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्व कटेगरी के तहत उसके IPO में अप्लाई कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप इस रिजर्व कोटे का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसी महीने 28 फरवरी तक LIC के डेटाबेस में अपने पैन कार्ड (PAN Card) की डिटेल अपडेट करनी होगी. इसके बाद ही आप LIC के पॉलिसीहोल्डर कोटा के तहत IPO में आवेदन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: अगले महीने सरकार लेने जा रही है यह बड़ा फैसला, सीधे 24 करोड़ लोगों पर होगा असर
कैसे कर सकते हैं अपडेट?
1-सबसे पहले www.licindia.in पर जाएं.
2-online pan registration का विकल्प चुनें
3- ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करें
4- पेज पर प्रोसीड पर क्लिक करें
5- अब अपनी ईमेल आईडी, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर की डिटेल भरें.
6- कैप्चा कोड दर्ज करें.
7- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिक्वेस्ट दें
8- OTP दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
9- अब आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और आपको सफल रजिस्ट्रेशन का मैसेज स्क्रीन पर दिख जाएगा.