LIC IPO Share Alottment: देश का सबसे बड़ा LIC IPO क्लोज हो चुका है. इसे निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. अपने आखिरी दिन यानी 9 मई को LIC IPO को 3 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला था. आज यानी 12 मई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होना है. आइये जानते हैं शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रॉसेस.
यह भी पढ़ें: 7th pay commission news: सरकारी नौकरी वालों की बल्ले-बल्ले, जुलाई में बढ़ेगी सैलरी!
BSE की वेबसाइट पर जाएं.
इश्यू टाइप के ऑप्शन में इक्विटी के विकल्प को चुनें
ड्रॉप डाउन लिस्ट मे LIC इश्यू को चुनें
अपना अप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें
‘I am not a Robot’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपका स्टेटस शो हो जाएगा
Intime India की वेबसाइट पर जाएं
पब्लिक इश्यू का ऑप्शन चुनें
ड्रॉप डाउन लिस्ट में LIC IPO को चुनें
चेक बॉक्स में पैन, आवेदन संख्या या डिपॉजिटरी/क्लाइंट आईडी दर्ज करें
सबमिट बटन पर क्लिक करें