LIC IPO Opening: लॉन्चिंग के साथ ही LIC IPO को लेकर निवेशको में काफी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. सुबह 10 बजे IPO खुलते ही, निवेशक इसका लॉट खरीदने के लिए टूट पड़े. आलम यह रहा कि केवल शुरुआती आधे घंटे में ही इसे 70 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली.
सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही, LIC IPO 4 फीसदी तक सब्सक्राइब हो गया. इसमें 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं और करीब 70,61,970 शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है. कर्मचारियों की लिए रिजर्व हिस्सा 10%, रिटेल पोर्शन 8% और HNI पोर्शन 2% सब्सक्राइब हुआ है.
LIC IPO के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ की रकम जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO के जरिए सरकार, बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगी. इसके लिए प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयरों का अलॉटमेंट 12 मई को होगा. LIC IPO के एक लॉट में 15 शेयर हैं, जिनकी कीमत 14,235 रुपये रखी गई है. इसके शेयर 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
LIC IPO को एंकर राउंड में निवेशकों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. सोमवार को हुए एंकर इनवेस्टमेंट राउंड के दौरान, LIC ने फुल सब्सक्रिप्शन के साथ 5,620 करोड़ रुपये जुटाए.