LIC IPO Launch: देश का सबसे बड़ा LIC IPO लॉन्च हो गया है. इसे निवेशकों की काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है. LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. दोपहर बाद 12.28 तक इसे 2 करोड़ 31 लाख 53 हजार 280 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं जबकि 2 करोड़ 21 लाख 37 हजार 492 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. यानी यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि IPO Launching का LIC इंप्लाई विरोध भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चेन्नई के कोयंबटूर में भी LIC कर्मचारियों का विरोध देखने को मिला.
IPO लॉन्चिंग वाले दिन ही, चेन्नई के कोयंबटूर में, LIC कर्मचारियों ने इसके खिलाफ काम रोक कर विरोध प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए. मीडिया से बात करते हुए कोयंबटूर डिविजनल ऑफिस की एक महिला कर्मचारी ने कहा कि, हम सरकार के IPO लॉन्चिंग फैसले का विरोध कर रहे हैं. हम ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले अपना विरोध कर रहे हैं. LIC का IPO पॉलिसीधारकों और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा.