LIC IPO: देश के सबसे बड़े LIC IPO में पैसा लगाने वालों का इंतजार बुधवार को खत्म होने वाला है. 4 मई यानी आज के दिन LIC IPO लॉन्च होने जा रहा है. LIC के IPO में निवेशक 4-9 मई तक पैसा लगा सकते हैं. IPO लॉन्च होने से पहले, LIC को एंकर राउंड में भी, निवेशकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आइये जानते हैं, LIC IPO की पूरी डिटेल.
LIC IPO के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ की रकम जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO के जरिए सरकार, बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगी. सरकार ने फरवरी में LIC की पांच फीसदी हिस्सेदारी यानी लगभग 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. सरकार ने इससे संबंधित ड्राफ्ट SEBI के पास जमा भी कराए थे. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव के चलते अब LIC IPO के आकार को घटा दिया गया है. बता दें कि IPO का आकार कम होने के बाद भी, यह अभी तक का सबसे बड़ा IPO है.
LIC IPO को एंकर राउंड में निवेशकों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. सोमवार को हुए एंकर इनवेस्टमेंट राउंड के दौरान, LIC ने फुल सब्सक्रिप्शन के साथ 5,620 करोड़ रुपये जुटाए. एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे गए थे. जिसे की पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया.
IPO के जरिए सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयरों का अलॉटमेंट 12 मई को होगा. LIC IPO के एक लॉट में 15 शेयर हैं, जिनकी कीमत 14,235 रुपये रखी गई है. इसके शेयर 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे.
IPO के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि IPO के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.