LIC IPO: अगर आप भी देश के सबसे बड़े LIC IPO में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो, Editor Ji पर आपके लिए एक Good News है. आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा ASBA के जरिए रविवार वाले दिन भी, LIC IPO के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि रविवार के दिन देश भर के बैंकों में हॉलिडे होता है. लेकिन LIC IPO के चलते ASBA सुविधा वाले बैंक रविवार को भी खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: LIC IPO Launch: LIC कर्मचारियों ने किया IPO लॉन्चिंग का विरोध, देश के लिए बताया बड़ा नुकसान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के मुताबिक, LIC IPO में आवेदन करने के लिए ASBA सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को भी खुली रहेंगी. RBI ने एक बयान में कहा कि सरकार ने LIC IPO के आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए ASBA की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया था. इसकी समीक्षा के बाद ASBA की सुविधा वाली बैंक शाखाओं को रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया गया है.
ASBA का पूरा नाम Applications Supported by Blocked Amount है. यह एक प्रोसेस है जिसे सेबी द्वारा विकसित किया गया है. ASBA सुविधा IPO और फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर FPO के आवेदन के लिए अपनाई जाती है. यह आपके बैंक खाते पर आधारित सेबी की सुविधा है, जिसे मई 2010 में लॉन्च किया गया था. ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा खुदरा निवेशक IPO या FPO में निवेश हेतु आवेदन के लिए, शेयर आवंटित किये जाने तक अपने बचत खाते में संबंधित राशि को ब्लॉक करते हैं. यानी अगर निवेशक ने IPO के लिए सबस्क्राईब किया है तो प्रोसेस के तहत इन्वेस्टर के अकाउंट से तब तक पैसे नहीं कटेगें जब तक कि उसको IPO इश्यू नहीं हो जाता हैं.