LIC On Adani Stocks : अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट और निवेश की चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने संसद में सफाई दी. सरकार ने राज्यसभा में बताया कि LIC ने कहा है कि वो निवेश करते समय हर नियम का सख्ती से पालन करती है. उसके सभी निवेश बीमा अधिनियम, 1938 (Investment Insurance Act, 1938) और आईआरडीएआई निवेश विनियम, 2016 (IRDAI Investment Regulations, 2016) के संवैधानिक ढांचे का पालन करती है. साथ ही LIC ने ये भी कहा है कि निवेश सम्बन्धी उसके ज्यादातर दस्तावेज पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (MP Sushil Kumar Modi) द्वारा पूछे गए सवाल पर लिखित में जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने ये जानकारी दी.
Smriti Irani: राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का पलटवार! 'अमेठी कनेक्शन' पर लोकसभा में किया तंज