ग्लोबल मंदी का असर धीरे धीरे सारे सेक्टर में देखने को मिल रहा है.वियतनाम (Vietnam) की सबसे बड़ी जूते बनाने वाली कंपनियां अब बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoffs) करने जा रही है. जिसमें नाइकी (Nike) और एडिडास (Adidas) जैसे ब्रांड्स प्रमुख हैं.
APF की रिपोर्ट के मुताबिक कम होते ऑर्डर के कारण इस महीने के अंत तक हजारों कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगें.
बता दें कि वियतनाम फुटवियर,कपड़े और फर्नीचर का सबसे बड़ा निर्यातक देश है.बता दें कि इस महीने के अंत तक छंटनी की शुरुआत कर दी जाएगी.