Cylinder Colors: घरों में इस्तेमाल होने वाले लाल रंग के सिलेंडर से तो हम सभी वाकिफ हैं जिसमें एलपीजी (LPG) गैस यानी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस भरी होती है. लेकिन इस सिलेंडर के अलावा कई और रंग के सिलेंडर भी होते हैं जिनमें अलग-अलग तरह की गैस भरी होती है. बता दें कि सफेद रंग के सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस (Oxygen Gas) भरी होती है जो अस्पतालों में देखने को मिलते हैं. और काले रंग के सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस (Nitrogen Gas) भरी होती है जिसका इस्तेमाल आइसक्रीम बनाने और टायरों में हवा भरने के लिए किया जाता है. वहीं, भूरे रंग के सिलेंडर में हीलियम गैस (Helium gas) जिसका उपयोग गुब्बारों में किया जाता है, और नीले रंग के सिलेंडर में नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrus Oxide) और ग्रे कलर के सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) भरी जाती है.
बता दें कि इन सिलेंडर का कलर इसलिए अलग-अलग रखा जाता है जिससे कि ये पहचान में आ सके कि किस सिलेंडर में कौनसी गैस भरी हुई है.