Kisan Credit Card: किसानों के लिए एक खुशखबरी है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card - KCC) बनवाने के लिए किसानों को अब बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इसके लिए कुछ बैंकों ने एक अहम कदम उठाया है.
जी हां, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और फेडरल बैंक (Federal Bank) किसानों को डिजिटल तरीके से केसीसी (KCC) उपलब्ध करा रहा है. अब धीरे-धीरे बैंक केसीसी के लिए जमीन के रिकॉर्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत और बैंक शाखा में जाकर कार्ड बनवाने जैसी अनिवार्यता को समाप्त कर रहे हैं.
इसे भी देखें- FLYING BIKE: आ गई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, जानें कितनी होगी कीमत और खास फीचर्स
हालांकि, दोनों बैंकों ने इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है. वहीं, निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने चेन्नई से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है. लेकिन, बैंक अधिकारियों की माने तो इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा.
बैंक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किसान केसीसी (KCC) के लिए अपने मोबाइल फोन से एप्लाई कर सकते हैं. किसानों को किसी बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है. कृषि भूमि का सत्यापन ऑनलाइन होने के कारण किसानों को अब कोई दस्तावेज भी जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
इसे भी देखें- Gautam Adani ने 17 दिन में बदला अपना गियर, जानिए दुनिया का दूसरा अमीर बनकर कैसे रचा इतिहास