Kia Cars: कार कंपनी Kia का जादू भारतीय बाजार में सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि कंपनी ने महज साढ़े तीन साल में 8 लाख गाड़ियां बेच डाली. Kia को भारतीय बाजार में स्थापित करने के में Seltos ने अहम भूमिका निभाई है. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, घरेलू बाजार में कैलेंडर-वर्ष 22 में सेल्टोस ने कुल 1,01,569 यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन पार किया, और सोनेट ने इस साल 86,251 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. कैरन्स ने 62,756-यूनिट की बिक्री दर्ज की, और कार्निवल, और EV6 के क्रमशः 3,550 और 430 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है.
Seltos के साथ 2019 में कंपनी ने रखा था पहला कदम
बता दें कि Kia ने अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में अपने मशहूर एसयूवी Seltos के साथ पहला कदम रखा था. देखते ही देखते ये मॉडल इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय हो गया है और अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Tata is Top Business Group: टाटा ग्रुप बनी देश की सबसे बड़ी बिजनेस ग्रुप, पर अडानी की भी लंबी छलांग