Donkey Farm: नौकरी छोड़कर खोला डॉन्की फार्म, मिला 17 लाख का ऑर्डर; 1 लीटर की कीमत 5000!

Updated : Jun 23, 2022 08:33
|
Editorji News Desk

कर्नाटक के मंगलुरु में एक शख्स ने 'Donkey Milk Farm' खोलने के लिए आईटी की जॉब छोड़ दी. ये खबर हो सकता है आपको हैरान कर दे लेकिन ये 100 फीसदी सच है. कर्नाटक के मंगलुरु में ऐसा मुमकिन हुआ है. 

कर्नाटक में एक 42 साल के शख्स ने एक तरह से इतिहास लिख दिया है. शख्स ने भारत का दूसरा और कर्नाटक का पहला 'डॉन्की फार्म' खोला है. दक्षिण कर्नाटक जिले में मंगलुरु के पास इसे खोला गया है. यह इलाका कर्नाटक के पश्चिमी हिस्से में है. 'डॉन्की फार्म' आधिकारिक तौर पर 8 जून को खोला गया था. इससे पहले एक और 'डॉन्की फार्म' केरल के एर्नाकुलम जिले में खोला गया था.

'डॉन्की फार्म' के मालिक श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि भारत में गधों को लेकर बने हालात ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. वह लोगों की सोच बदलकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि गधों को भारत में किसी लायक नहीं समझा जाता है.. किसान भी उन्हें कम करके आंकते हैं.

उन्होंने 2 एकड़ में फैले 'डॉन्की फार्म' को खोला है. इसे खोलने से पहले वह आईटी फील्ड में थे लेकिन 2 साल पहले 2020 में नौकरी छोड़ दी.

उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने करीबियों से ये आइडिया शेयर किया तो वे खूब हंसे... हालांकि सभी ने ये माना की गधे का दूध अच्छा होता है और महंगा भी... उसके औषधीय फायदे भी होते हैं. गौड़ा ने बताया कि अभी हमारे पास 20 गधे हैं और मैंने लगभग 42 लाख रुपये का निवेश किया है. 

गौड़ा 30 मिलीलीटर दूध का पैकेट 150 रुपये में बेचेंगे और यह मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट में मिलेगा. गौड़ा ने बताया कि उन्हें अभी ही 17 लाख का ऑर्डर मिल चुका है.

गधी का दूध क्यों है खास?

गधे का दूध, इंसानी दूध की तरह है. इसमें प्रोटीन और फैट कम होता है लेकिन लैक्टॉस ज्यादा होता है. इसका ज्यादा इस्तेमाल कॉस्मेटिक और फार्मा इंडस्ट्री में होता है. यह सेल को सही करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होता है. इसमें लैक्टॉज के अलावा विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-6, विटामिन डी और विटामिन ई होता है.

गधी के दूध की कीमत क्या है?

भारत में इस दूध की डिमांड भले कम हो लेकिन विदेशों में यह करीब 5000 रुपये प्रति लीटर तक बिक जाता है.  

donkey farmhow to earn from farmingdonkey milk importancefarming in india

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study