JP Morgan Index: जेपी मॉर्गन (JPMorgan Chase & Co.) अपने बेंचमार्क इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स (Emerging Markets Index) में भारत के सरकारी बॉन्ड्स को शामिल करेगी. इससे देश के डेट मार्केट में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश बढ़ सकता है.
जेपी मॉर्गन ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. बयान के मुताबिक, 'भारतीय बॉन्ड्स को 28 जून 2024 से गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स- इमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) में शामिल किया जाएगा. इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स का वेटेज 10% होगा.
जेपी मॉर्गन ने कहा कि 330 बिलियन डॉलर (27.36 लाख करोड़) के 23 भारतीय गवनर्मेंट बॉन्ड (IGB) इंडेक्स में शामिल किए जाने के योग्य हैं.
ये भी पढ़ें: अब फोनपे से भी शेयर मार्केट में लगा पायेंगे पैसा, लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप
इंडेक्स रिसर्च की ग्लोबल हेड ग्लोरिया किम की टीम ने एक बयान में कहा, 'भारत सरकार ने 2020 में FAR यानी फुली एक्सेसिबल रूट प्रोग्राम शुरू किया था और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में सहायता के लिए पर्याप्त मार्केट रिफॉर्म किए. इसके बाद जेपी मॉर्गन ने इंडियन बॉन्ड्स को इंडेक्स में शामिल करने का फैसला लिया है.' टीम के मुताबिक सर्वे में शामिल लगभग तीन-चौथाई बेंचमार्क निवेशक, भारत को इंडेक्स में शामिल करने के पक्ष में थे.
HSBC Holdings के मुताबिक, प्रमुख ग्लोबल इंडेक्स में भारत के शामिल होने से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था तक निवेशकों की पहुंच बढ़ेगी. इससे भारत में 30 बिलियन डॉलर (2.48 लाख करोड़) तक का इनफ्लो बढ़ सकता है.
कंपनियों और सरकार को अपना काम करने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है. ऐसे में बॉन्ड जारी किए जाते हैं. वे बॉन्ड के जरिए कर्ज लेती हैं. बॉन्ड से जुटाया गया पैसा लोन की कैटेगिरी में आता है.
ये भी पढ़ें: इंसानी दिमाग में लगेगी चिप, मस्क की न्यूरालिंक को मिली ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की मंजूरी