White-collar Jobs: व्हाइट कॉलर जॉब्स यानी ऑफिस जाकर 9-5 काम करने वाले स्किल्ड प्रोफेशनल्स की जॉब्स हायरिंग में सालाना आधार पर बड़ी गिरावट देखी जा रही है. देश में सितंबर में व्हाइट कॉलर जॉब्स हायरिंग में पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. ये गिरावट खास तौर पर आईटी, बीपीओ/ITES और एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई है. हालांकि, मासिक आधार पर इसमें 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. नौकरी डॉटकॉम के मंथली 'नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स' में ये जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में 2835 व्हाइट कॉलर जॉब पोस्टिंग्स थीं जबकि पिछले साल यानी सितंबर 2022 में कुल 3103 जॉब पोस्टिंग्स देखी गई थीं. इस तरह इसमें कुल 8.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें: नवंबर तक करीब 7 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, इन सेक्टर्स में हायरिंग की हो रही तैयारी
रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि आईटी सेक्टर पर लगातार वैश्विक चिंताओं का असर देखने को मिला है. वहीं, पिछले कुछ महीनों में इस सेक्टर की कंपनियों में हायरिंग का नंबर गिरा है.
सर्वे के मुताबिक, ऊपर दी गई अवधि के दौरान आईटीईएस और बीपीओ सेक्टर की ग्रोथ में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि FMCG सेक्टर में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
वैश्विक चिंताओं के कारण आईटी सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ा है, वहीं बैंकिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ देखी जा रही है.
सितंबर में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस (BFSI) और हेल्थकेयर सेक्टर में सालाना 7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसमें से भी ब्रांच मैनेजर और फाइनेंशियल कंसल्टेंट रोल के लिए सबसे ज्यादा डिमांड दर्ज की गई है. ऑयल एंड गैस सेक्टर में पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.
हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी गई है. इसके पीछे सोलो ट्रैवलर्स के साथ परिवार के साथ बाहर घूमने जाने वालों की संख्या में हुआ इजाफा बड़ी वजह है.
इसी बीच बता दें कि रिपोर्ट से ये भी जानकारी मिली है कि सितंबर 2023 में मेट्रो शहरों की तुलना में नॉन-मेट्रो शहरों में जॉब पोस्टिंग्स में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वडोदरा, अहमदाबाद और जयपुर में क्रमशः 4 फीसदी, 3 फीसदी और 2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है और पिछले साल के सितंबर के मुकाबले ये शहर जॉब पोस्टिंग के मामले में ज्यादा आगे नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 51,000 लोगों को मिली सरकारी नौकरी, 9वें रोज़गार मेले के तहत पीएम मोदी ने बांटे जॉइनिंग लेटर