Jio AirFiber: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आज गणेश चतुर्थी के मौके पर पर अपनी एयर फाइबर सर्विस (Air Fiber Service) लॉन्च कर दी है. फिलहाल ये सर्विस 8 शहरों में मिलेगी जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं. जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) एक इंटीग्रेटेड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जो होम एंटरटेनमेंट (Home Entertainment), स्मार्ट होम सर्विस (Smart Home Service) और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (High Speed Broadband) जैसी सर्विस ऑफर करेगा.
ये भी पढ़ें: सरकार ने 30 नवंबर तक बढ़ाई आईटीआर भरने की आखिरी तारीख, जानें किसे मिलेगा फायदा
जियो एयर फाइबर के जरिए घरों और दफ्तरों में बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिल सकेगा. ये फिजिकल फाइबर की तुलना में दस गुना तेजी से ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे सकता है. इसके लिए किसी भी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी ज़रूरत नहीं होती. यह आसानी से इन्स्टॉल हो जाता है.
एयर फाइबर का इंस्टॉलेशन चार्ज 1000 रुपए है. आप 100 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर, नीता अंबानी नहीं रहेंगी रिलायंस बोर्ड का हिस्सा
एयर फाइबर की बुकिंग के लिए जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. कंपनी ने दो प्लान मार्केट में उतारे हैं जो एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स हैं. एयर फाइबर प्लान में 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस का प्लान शामिल है. 30 mbps तक की स्पीड वाले मंथली प्लान की कीमत 599 रुपए और 100 mbps तक की स्पीड में जो प्लान हैं जिनकी कीमत 899 और 1,199 रुपए है.
वहीं, ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान शामिल हैं. 1,499 रुपए के जियो एयर फाइबर प्लान में 300 mbps की स्पीड मिलेगी. 2,499 रु में 500 एमबीपीएस तक की स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. बता दें कि 599 रु. और 899 रु. के प्लान में 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स मिलेंगे. वहीं 1,199 रुपए और उससे ज्यादा के सभी प्लान में डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स के अलावा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
बता दें कि एयर फाइबर को यूजर किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, वहां पर 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: टाटा के कमर्शियल व्हीकल 3 फीसदी तक होंगे महंगे, इस दिन से लागू होंगी नई कीमतें